परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पुरस्कृत किया
हरदोई के मल्लावां में आलोक प्रीमियम वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले सैंकी पैंथर्स ने न्यूली नाइट को हराकर खिताब अपने नाम किया है। विजेता टीम को परिवहन मंत्री ने पुरस्कृत किया ।
बता दें कस्बे के जूनियर हाई स्कूल मैदान में क्षेत्रीय विधायक आशीष सिंह आशु के छोटे भाई स्व.आलोक सिंह “नीलू” के पुण्य स्मृति में दिव्य आलोक सेवा फाउंडेशन के तत्वाधान में आलोक वॉलीबॉल प्रीमियम लीग के फाइनल मुकाबले में सैंकी पैंथर्स ने नेवली नाइट को 25- 22 से हराकर खिताब जीता है। बेस्ट प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का किताब न्योली नाइट के तौसीफ को मिला है। विजेता टीम को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पुरस्कृत किया।इसी दौरान जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले से जान गवाने वाले सैलानियों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की और आयोजन कर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर विधायक आशीष सिंह आशु, भाजपा नेता जितेंद्र राव, ऋषि चौरसिया, हर्षित वर्मा, अमी कबीर वर्मा, अनुराग पटेल, गुड्डू फौजी, अनुराग वर्मा, हिमांशु सिंह सहित सैकड़ो दर्शक मौजूद रहे।