शाहाबाद हरदोई। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खत्ता जमाल खां निवासी महिला ने एक ही परिवार के तीन लोगों के विरुद्ध उसकी दुकान पर कब्जा करने की नीयत से धमकाने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दुकान मालिक द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर के अनुसार 20 अप्रैल को कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सैय्यद बाड़ा निवासी नेत्रपाल सिंह,उसकी पत्नी नीलम सिंह और पुत्र छोटू ने उसकी मूजागढ़ स्थित दुकान के सामने दुकान पर कब्जा करने की नीयत से सामान रख दिया। जब सामान हटाने के लिए उससे दुकान मालिक शोभा शुक्ला ने कहा तो विपक्षियों ने शोभा और उसके पुत्र को जान से मार डालने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने शनिवार की शाम 6:00 बजे बताया पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
दुकान मालिक को धमकाने वाले आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज
