हरदोई। डायल-112 पर प्राप्त सूचनाओं के त्वरित निस्तारण व मदद के लिए माह जनवरी में हरदोई को प्रदेश में छठवां स्थान मिला है।एसपी नीरज जादौन द्वारा डायल-112 पर प्राप्त सूचनाओं एवं शिकायतों पर तत्काल मौके पर पहुंचकर पीड़ित को त्वरित मदद व उनके समस्या के निस्तारण के लिए लगातार निर्देश दिए जा रहे है।
निर्देश के क्रम में हरदोई डायल-112 पुलिस टीम द्वारा सूचनाओं पर तत्काल मौके पर पहुंच कर रिस्पांस टाईम लगातार बेहतर किया जा रहा है।इसी क्रम में माह जनवरी में डायल-112 के पीआरवी वाहनों के मौके पर पहुंचने के रिस्पांस टाईम के आधार पर प्रदेश स्तर की रैंकिंग में छठा स्थान प्राप्त हुआ है।जोन एवं रेंज स्तर पर की गई रैंकिंग में जनपद हरदोई डायल-112 को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। माह जनवरी-2025 में जनपद हरदोई की डायल-112 का रिस्पांस टाइम 04:40 मिनट में रहा है, जिससे पीड़ितों को त्वरित सहायता प्राप्त हो रही है।