पाली, हरदोई। रूपापुर चीनी मिल क्षेत्र में फसल में लगने वाले रोग और कीटों से बचाव एवं उन पर प्रभावी नियंत्रण के लिए उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहांपुर के कृषि वैज्ञानिकों की टीम डॉ अनिल कुमार के नेतृत्व में घोड़ीथर, बम्हरौली, चटकापुर आदि गांवों में पहुंची और खेतों का निरीक्षण किया। इस दौरान पाया गया कि गन्ना फसल स्वस्थ व वृद्धि विकास बेहतर है, कुछ गन्ना खेतों में टापबोरर, लाल सड़न बिल्ट एवं पयरिल्ला कीट का होना पाया गया, जिनके नियंत्रण के लिए खेतों में प्राकृतिक परजीवी तथा परभक्षी कीट भी पर्याप्त मात्रा में देखे गए। इस दौरान डॉ अनिल विश्वकर्मा, डॉ नीलम एवं गन्ना विकास परिषद रूपापुर के ज्येष्ठ विकास निरीक्षक सुभाष चंद्र सुमन, चीनी मिल के महाप्रबंधक ललित कुमार, सहायक महाप्रबंधक सावरकर सिंह, राम गुलाम वर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
कृषि वैज्ञानिकों ने खेतों का निरीक्षण कर परखी गन्ना फसल की सेहत
