हरपालपुर, हरदोई। अरवल थाना क्षेत्र के जसमई गांव में शनिवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में घर में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई की और शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, पर आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।
जानकारी के अनुसार अरवल थाना क्षेत्र के जसमई गांव निवासी बबली पुत्री सुरेंद्र ने शनिवार सुबह को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर में फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीण बताते हैं कि कुछ दिन पूर्व ही बबली की शादी ग्राम पैंदाबाद थाना कन्नौज निवासी एक व्यक्ति के साथ तय हुई थी, जिसकी परिवार वाले तेजी से तैयारी में जुटे थे। शनिवार सुबह जब घर में कोई नहीं था, तभी बबली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घर पहुंचने पर परिजनों ने युवती का शव फंदे से लटकता देखा तो हड़कंप मच गया, परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अरवल विवेक वर्मा ने बताया की घटना की सूचना प्राप्त हुई थी, पुलिस टीम मौके पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अन्य आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
अरवल क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
